द एचडी न्यूज डेस्क : अनलॉक-1 के तहत आज से आम लोगों के लिए पटना का चिड़ियाघर खुल गया है. इसके साथ ही कई और निर्देश भी जारी किए गए हैं. पटना जू में सिर्फ वनस्पति प्रक्षेत्र में घूमने की अनुमति होगी. खांसी, बुखार और जुकाम नहीं होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही फेस मास्क लगाना भी अनिवार्य होगा. इसके साथ ही पटना के राजधानी वाटिका सहित सभी पार्क भी खुल जाएंगे.
चिड़ियाघर में फिलहाल सिर्फ 5.30 बजे से 10.30 बजे तक मॉर्निग वॉक की अनुमति होगी, वहीं पार्क सुबह 5.30 बजे से 10 बजे तक और शाम में अपराह्न् 3 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे. अभी पार्को में 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्गो एवं 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का प्रवेश वर्जित रहेगा. गर्भवती महिलाओं को भी पार्क में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति के भी प्रवेश पर रोक रहेगी.
मंगलवार को पार्को के खुलने के बाद इन्हें नियमित रूप से सैनिटाइज भी किया जाएगा. इनमें काम करने वाले सभी कर्मी फेस मास्क लगाए रहेंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पार्क प्रशासन अपने स्तर से हर संभव प्रयास करेगा. वर्तमान में राजधानी पटना में में 73 पार्क हैं.
पटना चिड़ियाघर में घूमने के लिए रास्ते बनाए गए हैं दर्शकों को उन्हीं रास्तों पर चलना होगा. इसके साथ ही पान मसाला, गुटखा और तंबाकू चबाकर इधर-उधर थूकना मना है ताकि संक्रमण न फैल सके. अगर कोई थूकते हुए पाया जाएगा तो उसे तत्काल बाहर किया जा सकता है. बच्चों और बुजुर्गो को भ्रमण से बचना होगा.