द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के कांग्रेस मैदान से शुरू किए गए यात्रा को मौर्यालोक में स्वामी विवेकानंद आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूरा किया गया. इस यात्रा में भाग लेने बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, विधायक नंदकिशोर यादव और विधायक नितिन नवीन सहित कई भाजपा के नेता मौजूद थे. बता दें कि आज स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती आज पूरे देश में मनाई जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम पार्टी के नेताओं ने उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन की.
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी से जब मीडिया ने सवाल पूछा तो बचते दिखे. उन्होंने बात को यह कहकर टाल दिया कि आज जिस विषय को लेकर हम यहां उपस्थित हुए हैं उन विषयों से जुड़े सवालों पर ही हम चर्चा करेंगे. हालांकि उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर ये बातें जरूर कही कि आज कोरोना की वैक्सीन आ रही है और ये अच्छी बात है.
उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के आम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन भेजा है इसके लिए हम उन्हें आभार प्रकट करते हैं. हमारी सरकार पूरी मुस्तैदी से इसे आमजनों तक पहुंचाने का काम करेगी. ये आत्मनिर्भर भारत का हमारा पहला एजेंडा भी था और हमारी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट