PATNA : मनीष कश्यप के गिरफ्तारी के बाद एडीजी गैंगवार ने बताया है कि ,मनीष कश्यप को आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा 3 दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है, वहीं उन्होंने बताया कि ,नागेश सम्राट को भी वीडियो मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनसे भी पूछताछ की जा रही है। आगे इस केस में जो भी अपडेट आएगा हम उसे आपसे साझा करेंगे।
आपको बता दें कि ,यूट्यूबर मनीष कश्यप पर आर्थिक अपराध इकाई ( EOU ) ने तीन केस दर्ज किए हैं। तमिलनाडु में प्रवासी बिहारियों के साथ कथित मारपीट मामले में केस दर्ज किए हैं। इसी मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने मनीष कश्यप को रिमांड पर लिया था। खबरों की माने तो 3 रिमांड की अवधि बढ़ा दी गई है। हालांकि आर्थिक अपराध इकाई को कई सवालों का जवाब नहीं मिला है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट