पटना: बक्सर के जिला मुख्यालय के शांति नगर इलाके में एक ऐसी घटना घटी जिसने रातो रात वहां की शांति भंग कर दी. घटना में हत्यारे की गुथी सुलझने का नाम ही नहीं ले रही है .दरअसल मामला गुरुवार का है जब एक 28 वर्षिय युवक की हत्या हो जाती है.यु एक तरफ जहाँ पुलिस का कहना है की यह रेल दुर्घटना है तो वही दूसरी तरफ मृतक की बहन आशा देवी का कहना है की उसके भाई की हत्या पड़ोस की महिला सिमा देवी ने कराया है. जिसके बाद हत्यारे का सच जान पाना मुश्किल हो गया है.
वही स्थानीय लोगो का कहना है की मृतक की हत्या गुरुवार की सुबह 9 बजे की गयी थी. जब मोहल्ले की एक औरत आशा देवी ने युवक को बेरहमी से पेड़ में बांधकर डंडे से पिटाई की और उसके बाद उसकी हत्या कर दी. आरोपित महिला पहले भी हीरोइन तस्करी के मामले में पहले भी जेल जा चुकी थी. अप्रिय घटना की जानकारी मिलते ही युवक की माँ-बेटी वहां पहुंची और उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत बताया.
नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के मुताबिक शांति नगर मुहल्ले के रामेश्वर चौहान के 28 वर्षीय पुत्र गुड्डू चौहान की मृत्यु गुरुवार की सुबह हो गई। युवक की मृत्यु ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. वही इस विवाद में शव सुबह 9 बजे से घंटों तक अस्पताल में पड़ा रहा. पुलिस द्वारा शव को दिन में 2:00 बजे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. घटना की तह तक जाने में पुलिस जुटी हुई है.
-पटना से अनामिका की रिपोर्ट