बेगूसराय : जिले में एक युवक को अज्ञात अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंक दिया. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के मथार दियारा की है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक युवक की पहचान मथार निवासी अवध झा के पुत्र पिंटू झा के रूप में की गई है. बताया जाता है कि अपराधियों ने युवकों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंक दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार जब आज सुबह कुछ लोग शौच के लिए मकई के खेत तरफ जा रहा था उसी दरमियान एक युवक का शव देखा जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वही मौके पर नयागांव थाने के पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बेरहमी से अपराधियों ने युवक को पीट-पीटकर हत्या कर शव को मकई के खेत में फेंक दिया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं हेडक्वार्टर डीएसपी कुंदन कुमार ने इसकी जानकारी दी.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट