CRIME: भागलपुर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन में जुटी है। मृतक के भाई ने बताया कि उसके पड़ोसी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. जो आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है।
भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर में रविवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब मोहम्मद परवेज को चाकू मारी गयी। आनन-फानन में परिजन उसे मायागंज अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर में रविवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब मोहम्मद परवेज को चाकू मारी गयी। आनन-फानन में परिजन उसे मायागंज अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। रविवार की सुबह मोहम्मद राजा ने एक बार फिर मेरे भाई मोहम्मद परवेज को चाकू मार दिया जिसकी मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतक परवेज वेल्डिंग का काम करता था। परिजनों ने अपने पड़ोसी मो. राजा पर परवेज की हत्या का आरोप लगाया है और मो. राजा की गिरफ्तारी की मांग की है। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई कर पाती है।
-भागलपुर से संतोष राज की रिपोर्ट