सीतामढ़ी : जिले में युवा राजद के जिला अध्यक्ष रौशन यादव ने कोटा में फंसे सीतामढ़ी के बच्चों को वापस बिहार लाने की मांग को लेकर शुक्रवार को लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने आवास पर अनशन पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी मनमानी छोड़कर कोटा में फंसे परेशान और मुसीबत से दो चार हो रहे बच्चों को वापस लाए.
साथ ही युवा जिलाध्यक्ष ने अपने खर्च पर कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाने के लिए सीतामढ़ी जिलाअधिकारी के कार्यालय में पास निर्गत करने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन ने कोई पास या परमिट युवा राजद के जिला अध्यक्ष रौशन यादव को नहीं दिया. जिसके बाद आज जिला युवा जिला अध्यक्ष द्वारा कोटा में फंसे बच्चों को वापस लाने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे है.
सरकार से मांग कर रहे हैं कि कोटा में फंसे बच्चों को जल्द से जल्द वापस लाया जाए. जब एक विधायक और वीआईपी लोगों के बच्चे कोटा से आ सकते हैं तो आम आदमी का बेटा या बेटी जो कोटा में फंसे हैं वह वापस क्यों नहीं आ सकते हैं. इसी मांग को लेकर युवा राजद के जिला अध्यक्ष रौशन यादव अनशन पर बैठे हैं.
आनंद बिहारी सिंह की रिपोर्ट