BANKA : खबर बांका से आ रही है। जहां आपसी विवाद में एक मजदूर की दबंगों ने हत्या पीट-पीटकर और तेज धारदार हथियार से कर दी गई। बताया जा रहा है कि , मृतक रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत चकमिहदा निवासी रोहित दास जो पेशे से मजदूर और करीब 35 वर्षीय उम्र है।
वहीं इस मामले में रोहित दास पत्नी मीना देवी ने बताया कि ,मोबाइल को लेकर पांच दिन पूर्व घर के बगल के ही विवाद होने लगा। जिसमें पुत्र जयकांत कुमार का मोबाइल दयासागर ने ले लिया था। जिसके बाद रविवार की सुबह मैंने दयासागर से मोबाइल मांगा।इतने में सभी ने गाली गलौज देने लगा मना करने के बाद मेरे पति के ऊपर लोहे के रॉड और पीट-पीटकर जख्मी कर दिया।
जिसके बीच बचाव में बड़ा पुत्र करीब 18 वर्ष जयकांत कुमार आया,तो उसे भी सभी ने मिलकर पीट पीटकर जख्मी कर दिया। मेरे पति के सिर पर गंभीर रूप से हमला करने के कारण सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।जिसके बाद गंभीर अवस्था में पति और जख्मी पुत्र को आनन-फानन में रजौन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टर द्वारा उपचार करने के बाद पति की काफी गंभीर स्थिति को देखते बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रविवार की देर रात इलाज के क्रम में मेरे पति रोहित दास की मौत हो गई। जिसके बाद मायागंज अस्पताल परिसर में ही कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के सभी परिजन आनन-फानन में अस्पताल पहुंच गए।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पुलिस दल बल के साथ चकमिहदा गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर घटना मामले के 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।घटना के बाद से आरोपी के सभी परिजन घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं। उक्त घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, उक्त मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मृतक के परिजनों के द्वारा मायागंज अस्पताल में फर्द बयान लेने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है
बांका से दिपक कुमार की रिपोर्ट