शेखपुरा : जिले के नगर परिषद के भिट्ठा पर निवासी युवक के हार्वेस्टर के चपेट में आने गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थनीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया. जहाँ उसकी मौत हो गई. इस बाबत मृतक के पुत्र संजय कुमार ने बताया कि उसके पिता सरयुग महतो धान की कटाई करने को लेकर काली स्थान स्थित खेत में गए थे.

इसी दौरान दूसरे के खेत में हार्वेस्टर के द्वारा धान की कटाई हो रही थी. इसमें उसके पिता हार्वेस्टर के पीछे खड़े थे. इसी दौरान वह उसके चपेट में आ गए. जिसके कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जहां उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.

शिव कुमार पाठक की रिपोर्ट