द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. धीरे-धीरे ब्राउन शुगर की जड़ में युवा आ रहे हैं. इसी कड़ी में पटना के गर्दनीबाग थाना कि पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बताते चलें कि गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के जोगिया टोली से 500 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के मुताबिक, गिरफ्तारी युवक की निशानदेही पर पटना के कई इलाकों में नशे की खेप को बरामद करने की. कवायद में पुलिस की टीम लगी हुई है. गिरफ्तार युवक के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार की देर रात आसपास के इलाकों में छापेमारी की गई. वहीं इसका नेतृत्व सचिवालय एएसपी कर रही थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपित ब्राउन शुगर के एक बड़े गिरोह में संपर्क है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने घर में और उसके आसपास मादक पदार्थ को छुपा कर रखा था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस देर रात तक रानी बाग समेत अन्य इलाकों में छापेमारी की. छापेमारी को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद इस खेल का खुलासा कर सकते हैं.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट