द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में धीरे-धीरे ब्राउन शुगर की जद में युवा आ रहे हैं और इसी कड़ी में जक्कनपुर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस की टीम ने एक बड़ी ब्राउन शुगर की खेप बरामद की है. पूरा मामला पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के दयानंद स्कूल के पास का है जहां ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे नीरज कुमार नाम के एक युवक को पुलिस ने 350 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी सुदामा प्रसाद सिंह ने इस मामले की जानकारी दी.
गिरफ्तारी के बाद नीरज ने बताया है कि ब्राउन शुगर की यह खेप बिहटा एरोड्रम के नजदीक बने एक मार्केट में बने एक व्यक्ति से 250 रुपए प्रति पुड़िया के हिसाब से वह खरीदा करता था. जिसे पटना में आकर मीठापुर इलाके में 350 रुपए प्रति पुड़िया के हिसाब से वह बेचा करता था. नीरज इस पूरे ब्राउन शुगर की खेप को पटना के मीठापुर इलाके में बेचने का काम किया करता था. फिलहाल नीरज की गिरफ्तारी के बाद पुलिस नीरज से उसके नेक्सस की जानकारी जुटाने के साथ-साथ उसे जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.

अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट