राकेश की रिपोर्ट
बोकारो जिले के चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के भंडारीदह स्थित दामोदर नदी में बोकारो का एक युवक सोमवार को दोस्तों के साथ नहाने के क्रम में पानी के तेज बहाव में बह गया था जिसका शव आज चन्द्रपुरा थाना के बुढिडीह के समीप दामोदर नदी से बरामद किया गया है। युवक की पहचान बोकारो के सेक्टर 11 के समीप लेवाटांड बस्ती निवासी बिनोद मोदी के 26 वर्षीय पुत्र सुजीत मोदी के रूप में की गई है। चन्द्रपुरा थाना शव को नदी से निकलवा कर पोस्टमाटम के लिए भेज दिया वही मौके पर युवक के परिवार वाले भी मौजूद थे।