बेगूसराय : जिले में बुधवार की शाम कोलकाता से आकर एकांतवास कर रहे एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मौत के बाद क्वारंटाइन सेंटर हड़कंप मच गया है. मौके पर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस प्रशासन की टीम लाश को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है. मौत कोरोना वायरस के वजह से हुई है या किसी अन्य वजह से इसका खुलासा नहीं हो सका है. कोई भी अधिकारी कुछ बोलने से परहेज कर रहे हैं. घटना बखरी थाना क्षेत्र के सिमरी विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर का है. मृतक बखरी नगर के वार्ड नंबर-20 निवासी मो. हबीब का पुत्र मो. शाहिद है.
बखरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान ने बताया कि मृतक को दो दिन पहले गैस का प्रॉब्लम हुआ था. जिसे एहतियात के तौर पर चेकअप कराया गया तथा डॉक्टर की टीम ने जांच पड़ताल कर आवश्यक दवाई दिया गया. स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही थी, बुधवार की दोपहर भी स्वास्थ्य जांच किया गया था. इसके बाद अचानक मौत हो गया है.
इधर, युवक के निधन से एकांतवास केंद्र पर रह रहे प्रवासियों में हड़कंप मच गया है, अन्य प्रवासी सहमे हुए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में अधिकारी पुलिस टीम के साथ जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि कोलकाता से आने के बाद कोई लक्षण नहीं रहने के कारण उसका कोरोना जांच नहीं किया गया. अब युवक की मौत के बाद सैंपल जांच में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. दूसरी ओर परिजन सहित सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने आरोप लगाया है कि 25 मई को कड़ी धूप में सबको विद्यालय के मैदान में खड़ा कर दिया गया था. जिससे मृतक की तबीयत खराब होता चला गया, इलाज के लिए रेफर की मांग किया. लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं हुआ, जिसके कारण बुधवार को मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार शाहिद कोलकाता में पान की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. लॉकडाउन हो जाने के कारण भूखमरी का शिकार होने पर एक मालगाड़ी से 15 मई को बेगुसराय आया. वहां से जीप के सहारे बखरी पहुंचा तथा सिमरी मध्य विद्यालय में बने एकांतवास केंद्र पर भेजा गया था. वहीं बकरी विधायक उपेंद्र पासवान ने सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से को क्वांरटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूर के अन्याय हो रहा है.
उन्होंने यह कहा कि लगातार क्वांरटाइन सेंटर से खबरें आ रही है कि सही ढंग से खाना नहीं दिया जाता है और प्रवासी मजदूरों के साथ प्रताड़ना की जा रही है जैसे आज बखरी को क्वांरटाइन सेंटर में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई यह काफी है चिंता का विषय बना हुआ है. मैं सरकार से मांग करता हूं इसकी उच्चस्तरीय जांच हो और मृतक परिवार को उचित मुआवजा मिले.
जीवेश तरुण की रिपोर्ट