बेगूसराय: नहाने के दौरान हुए हादसे में एक शख्स की डूबकर मौच हो गई. मामला मटिहानी का है। बताया जाता है कि विष्णुपुर शिवाजी नगर निवासी गोलू अपने दोस्तों के साथ गंगा में स्नान करने गया था। काफी वक्त भी जब गोलू नहीं लौटा तो घरवालों ने तलाश शुरु की। दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि वह नहाने के दौरान गंगा में डूब गया था।
जानकारी के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम गोताखोरों के साथ पहुंची और शव की तलाश तेज कर दी गई। काफी खोजने के बाद गोलू का शव सिहमा बबुरबन्ना घाट पर मिला। इस हादसे के बाद परिवार का बुरा हाल है।
जीवेश तरुण की रिपोर्ट