द एचडी न्यूज डेस्क : असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा राहुल गांधी पर किए गए अमर्यादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस पार्टी में काफी रोष है. इसे लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में युवा कांग्रेस बिहार की राजधानी पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा का पुतला भी दहन किया.
गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी को राजीव गांधी के पुत्र होने का सबूत पेश करने की बात कही थी. जिसके बाद से ही कांग्रेस में इस बयान को लेकर काफी गुस्सा है. जिसे अब कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना की सड़कों पर भारी संख्या में युवा कांग्रस नेता और कार्यकर्ता सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और कहा कि असम के मुख्यमंत्री को राहुल गांधी से माफी मांगनी चाहिए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट