रांची : झारखंड की राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित सिंह मोड़ में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक का नाम राहुल पांडे है जो भाजपा नेता अरुण पांडे का पुत्र थे. पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी है.
जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की फिलहाल जांच की जा रही है और मृतक युवक किस वजह से आत्महत्या किया है इसकी जांच की जा रही है. पुलिस मृतक के घरवालों से बातचीत की है लेकिन पुलिस को अब तक सही जानकारी नहीं मिल पाई है. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है.
गौरी रानी की रिपोर्ट