द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना एसएसपी कार्यालय के बाहर युवक ने जहर खाया. आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए ले जाया गया. हालांकि वह व्यक्ति कौन है, क्या मामला है, यह अभी तक पता नहीं चला है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक काफी देर से खड़ा था. अचानक अपने पॉकेट से पाइजन का सीसी निकाला और खा लिया. जिसके पश्चात युवक वहीं जमीन पर अचेत अवस्था में गिर पड़ा. त्वरित कार्रवाई करते हुए गांधी मैदान थाने को सूचना दी गई. आनन-फानन में युवक को बेहोशी हालत में अस्पताल ले जाया गया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट