DANAPUR: राजधानी पटना के दानापुर के बीच तत्काल टिकट का गोरखधंधा की सूचना रेल पुलिस को मिली। जिसकी जांच के साथ अनुसंधान किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेल पुलिस ने औचक छापेमारी करते हुए तत्काल रेलवे टिकट की अवैध बिक्री करने वाला युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
दानापुर आरपीएफ ने सफलता पाते हुए मित्र मंडल कॉलोनी साकेत बिहार अनिसाबाद में छापामारी की। रेलवे की टिकट की अवैध बिक्री करने के आरोप मे रेलवे के तत्काल टिकट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक मित्र मंडल कॉलोनी साकेत बिहार अनिसाबाद का रहने वाला है। जिसका नाम अमरनाथ उम्र 38 वर्ष बताया जा रहा है।
दानापुर आरपीएफ इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने मीडिया से बात करेते हुए बताया कि यह पिछले कई साल से इस गैरकानूनी काम को करते आ रहे हैं। छापामारी कर अमरनाथ को मौके से पकड़ने में सफल रहा धारा 143 रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दी गई है। युवक अबैध तरीके से रेल के काले खेल को खेलकर धन कमा रहा था।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट