जहानाबाद से मुजफ्फर ईमाम
जहानाबाद जिले में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने लालू यादव का 72 जन्म दिवस मनाया । कार्यकर्ताओं ने बताया की गरीब के मसीहा लालू यादव के आज 73 वे जन्मदिन को गरीबों और महादलितों को भोजन करा कर इस जन्मदिन को हम लोगों ने मनाने का संकल्प लिया क्योंकि लालू यादव गरीब के मसीहा एवं सच्चे हितैषी थे युवा राजद नेता शैलेश यादव ने कहा की विरोधियों के द्वारा लालू यादव को षड्यंत्र के तहत जेल में रखा गया है लेकिन हम लोग संकल्प लेते हैं कि आने वाले चुनाव में उनके षड्यंत्र करने वालों को सबक सीखेंगे । इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा इन लोगों ने 72000 एलईडी टीवी लगाकर हाईटेक डिजिटल रैली किया है लेकिन राजद गरीब का पार्टी है इसलिए गरीबों को भोजन करा कर लालू यादव का जन्मदिन मना रहे हैं।