PATNA: भारतीय सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ एवं अग्निपथ भर्ती योजना के विरूद्ध आन्दोलनरत छात्र-युवाओं के समर्थन में युवा राजद द्वारा आयोजित राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष सह एमएलसी मो0 कारी सोहैब के नेतृत्व में युवा राजद कार्यकर्ताओं द्वारा राजद के राज्य कार्यालय से आयकर गोलंबर तक आक्रोश मार्च निकाला गया और आयकर गोलंबर पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का पुतला दहन किया गया।
आक्रोश मार्च के दौरान युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा झंडा लिये केन्द्र सरकार विरोधी नारे जमकर लगा रहे थे और छात्र-युवा विरोधी अग्निपथ भर्ती योजना को अविलंब वापस लेने की मांग कर रहे थे। आक्रोश मार्च जब लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से आयकर गोलंबर पहूंचा तो वहां पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक मार्च को रोकने का प्रयास किया साथ ही युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब एवं युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव सहित दर्जनों युवा राजद के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन से नोंक-झोंक हुई। नोक-झोंक के दौरान आयकर गोलंबर पर हीं सभी कार्यकर्ता धरना पर बैठ गये और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे।
युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो0 कारी सोहैब ने कहा कि युवाओं के भविष्य से जुड़ें मुद्दों पर युवा राजद किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेगी क्योंकि नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी हमेशा बरोजगार छात्र-नौजवानों की आवाज बनते रहे हैं। छात्र-नैजवानों के संघर्ष के साथ हमेशा खड़े रहे हैं। केन्द्र सरकार को अविलंब अग्निपथ भर्ती योजना को वापस ले लेना चाहिए। अग्निपथ भर्ती योजना वापस लेने तक आन्दोलन युवा राजद का जारी रहेगा।
युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना के विरूद्ध युवा राजद द्वारा आयोजित राज्यव्यापी आक्रोश मार्च एवं पुतला दहन कार्यक्रम ऐतिहासिक और सफल रहा। राज्य के सभी जिला मुख्यालय में युवा राजद द्वारा लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम आयेाजित किया गया।
कार्यक्रम में युवा राजद के प्रदेश महासचिव सतीश कुमार चन्द्रवंशी, शिवराज कुमार, शिवेन्द्र कुमार तांती, सृजन स्वराज, प्रभात रंजन, ओम प्रकाश चैटाला, जेम्स कुमार यादव, राहुल कुमार, फुदेना रविदास, शेखर यादव, पंकज यादव, रोहित कुमार, मनोज कुमार यादव, गुड्डू यादव, अजय यादव, ई0 दुर्गेश यादव, ऋषि यादव, अमरजीत कुमार यादव, रंजीत कुमार, विमल राॅय, रोहित कुमार, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, कमलेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार, विकास यादव सहित सैंकड़ों युवा नेता शामिल थे।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट