Pristine Group of Companies के प्रमुख संजय मवार ने कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार वासियों की मदद के लिए सराहनीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 लाख रुपये की राशि दान की है. Logistics के क्षेत्र में देश की गिनी-चुनी कंपनियों में शुमार प्रिस्टाइन ग्रुप पिछले कई वर्षों से बिहार के विकास में अपना उल्लेखनीय योगदान देती रही है. सूबे का इकलौता मेगा फूड पार्क (खगड़िया) इसी ग्रुप ने विकसित किया है. इसके अतिरिक्त बिहटा में भी प्रिस्टाइन ने इंटरनेशनल क्लास का ड्राई पोर्ट बनाया है. संजय मवार ने बताया कि कोरोना संकट से जूझ रहे बिहार में खाद्यान्न की आपूर्ति बाधित न हो उनकी कंपनी दिन-रात इस प्रयास में लगी है. कंपनी अपनी दो दर्जन मालवाहक ट्रेनों के जरिये बिहार में अनाज की आपूर्ति करने में जुटी है.

संजय ने लाक डाउन के फैसले को शत-प्रतिशत सही बताते हुए लोगों से संयम बनाये रखने की अपील की है .उन्होंने आश्वस्त किया है कि प्रिस्टाइन ग्रुप संकट की इस घड़ी में हरचंद मानवता की सेवा को तत्पर है. उनकी कंपनी बिहार के युवाओं के लिए व्यापक स्तर पर रोजगार सृजन के एजेंडे पर भी काम कर रही है और जल्द ही लाखों की संख्या में नौकरी की घोषणा की जाएगी.
