PATNA : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता और 2 साल की सजा होने के बाद से ही लगातार कांग्रेस के तमाम नेता कार्यकर्ता आक्रोशित है। और पूरे देश में सड़कों पर आंदोलन हो रहे हैं। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी के खिलाफ और भाजपा के खिलाफ कांग्रेस ने बिगुल फूंक दिया कहा है कि, 2024 में इसका जवाब जनता देंगी।
कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता का कहना है कि ,राहुल घर – घर जाकर पोल खोलने का काम करेंगे ,क्योंकि संसद में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी की पोल खोल रहे थे। इसलिए उनकी सदस्यता रद्द करा दी गई. वहीं बता दें आज पटना की सड़कों पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने कॉमर्स कॉलेज के गेट के बाहर और राजेंद्र नगर टर्मिनल के ठीक सामने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया।नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। वहीं नरेंद्र मोदी के हाय हाय के नारे भी लगने लगें।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट