PATNA: बिहार के बिहटा में खनन विभाग के पदाधिकारियों को बालू माफियाओं ने जमकर पिटाई कर दी। किसी तरह जान बचाकर खनन विभाग के पदाधिकारी जान बचाकर भागते नजर आए। इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पश्चिमी राजेश कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर मॉनेटरिंग की जा रही है। जल्द ही हमला करने वाले लोगों की शिनाख्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में घायलों के नाम कुमार गौरव, ज़िला खनन पदाधिकारी, सैयद फरहीन, ख़नन निरीक्षक, आम्या कुमारी, ख़नन निरीक्षक को चोटे आई हैं।
भाजपा ने कहा- जंगलराज का प्रमाण
बिहटा में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों की छापेमारी करने पहुँची खनन विभाग की टीम पर बालू माफ़ियायों ने हमला करते हुए कई सरकारी वाहनों के शीशे तोड़ दिए और जिला खनन पदाधिकारी पर अचानक हमला कर दिया।जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर भोजपुर और पटना से भारी संख्या में पुलिस बल आने के बाद लगभग एक दर्जन से ऊपर ट्रकों को पकड़ा गया है और चालीस से अधिक लोगो की गिरफ्तारी हुई है|।
जानकारी के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी और माइनिंग ऑफिसर एक साथ जिला बल लेकर बालू लदे ट्रकों की छापेमारी करने पहुँचे थे दर्जन भर गाड़ियों को पकड़ लिया गया था इसी बीच बालू माफ़ियायों ने ,उनलोगों पर हमला कर दिया और जमकर पथराव करते हुए कई सरकारी वाहनों के शीशे को तोड़ दिया ।यही नहीं जिला खनन पदाधिकारी पटना कुमार गौरव और खनन इंस्पेक्टर अनन्या को भी पिटाई कर दी।बाद में आस पास के थाना को सूचित किया गया।सूचना पर भोजपुर और पटना से भी पुलिस बल पहुँची जिसमें एक दर्जन से ऊपर ओवरलोड ट्रको को पकड़ा गया है जबकि चालीस से भी अधिक उपद्रवियों की गिरफ्तारी हुई है।
खान एवम भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने कहा हम स्पॉट पर जायेंगे निरीक्षण करेंगे
बिहटा में कल खनन माफियाओं द्वारा खनन पदाधिकारियों पर हुए हमला पर खान एवम भूतत्व मंत्री डॉ. रामानंद यादव ने कहा हम स्पॉट पर जायेंगे निरीक्षण करेंगे उसके बाद ही स्पस्ट होगा की हुआ क्या था और हमे क्या कारवाई करनी हैं फिलहाल यही से हम मॉनिटरिंग का रहे हैं।
बिहटा में कल खनन माफियाओं द्वारा खनन पदाधिकारियों को दौरा दौरा कर पीटने के मामले पर विपक्ष एक बार फिर से सरकार पर हमलावर हो गई है और बिहार में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद बता रहा है तो वही सरकार के द्वारा पुलिस को कमजोर करने का आरोप लगा रहा है।वही इस मामले पर खनन मंत्री डॉ.रामानंद यादव ने कहा कि कल डीटीओ द्वारा बिहटा में वाहन जांच किया जा रहा था और जांच के दौरान कई वाहनों को पकड़ के सड़क किनारे खड़ा किया था इतने में ही वहा के स्थानीय लोगो द्वारा जांच कर रहे टीम पर पथराव शुरू कर दिया।
इस घटना की FIR दर्ज कर दी गई है और जांच में पुलिस ने लोगो को गिरफ्तार भी किया है> मैं खुद भी घटनास्थल पर जाऊंगा आज उसके बाद ही कुछ स्पस्ट बोल सकूंगा। उनसे जब पूछा गया कि बिहार में बालू माफिया द्वारा लगातार पुलिस पर हमले की घटना सामने आती रहती है,इसपर खनन मंत्री ने कहा कि आखिर पुलिस पर इस तरह के हमला क्यों होता है ये भी जांच का एक विषय है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट