PATNA : भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पटना आ रहे हैं। वहीं उनके आगमन को लेकर पटना में जगह-जगह पर बड़े-बड़े मंच बनाए गए हैं। साथ ही लाउडस्पीकर में गाने बच रहे हैं और उनके स्वागत के लिए बीजेपी ने रेड कारपेट बिछाया गया है। इतना ही नहीं खाने पीने की व्यवस्था और लड्डू बनाए जा रहे हैं।
जिसको लेकर बीजेपी के विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि , सम्राट चौधरी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे हैं। जिसके स्वागत के लिए हमने खाने पीने की व्यवस्था की है। वहीं शाम के वक्त भोजन की व्यवस्था और अभी कार्यकर्ताओं के लिए लड्डू खाने की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि ,20 टन लड्डू की व्यवस्था की गई है। साथ ही बीजेपी के विधायक लाल बाबू प्रसाद गुप्ता ने 2024 की जीत की दावा करते हुए कहा कि ,कहा हमारे फिर से प्रधानमंत्री दोबारा नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। विपक्ष का काम है सिर्फ हल्ला करना, विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है विपक्ष सिर्फ बोलते रहता है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट