PATNA : रामनवमी को लेकर बिहार ही नहीं बल्कि पूरा देश ख़ुशी के माहौल में झूम रहा है। वहीं इस मोके पर आज पटना की सड़कें पूरी तरह से जगमग है और गुलजार है। इसके साथ ही मंदिरों में राम भक्तों का जमावड़ा लगा है और पटना की सड़कें पूरी तरह से सजधज कर तैयार हैं। और आज शाम में सड़कों पर कई मनमोहक झांकियां लोगों का मनमोह लेंगी इसको लेकर पटना की सड़कों को पूरी तरह से सजाया गया।
आपको बता दें कि ,लाइटों का इस्तेमाल कुछ अलग अंदाज में भगवान राम की तस्वीरों को बनाया गया है। मानो ऐसा लग रहा है भगवान श्री राम खुद वहां मौजूद है और भक्तों को आशीर्वाद दे रहे है। वहीं रामनवमी के अवसर पर पटनावसी भगवान श्री राम की भक्ति में झूमते दिखाई दे रहे है। बता दें, रामनवमी मनाने के लिए पूरा पटना राममय हो चुका है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट