द एचडी न्यूज डेस्क : देशभर में एनएच पर टोल प्लाजा पार करने के लिए सोमवार की रात 12 बजे यानी 16 फरवरी से फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया. जहां फास्टैग नहीं होने पर टोल प्लाजा पार करने के लिए तय टोल टैक्स की दोगुनी रकम देनी पड़ेगी.
वहीं पटनासिटी के एनएच-30 स्थित दीदारगंज टोल प्लाजा पर लोगों की सुविधा के लिए PAYTM काउंटर लगाए गए है. जहां लोग अपना ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन की आरसी या आधार कार्ड दिखाकर हाथोंहाथ फास्टैग खरीद सकते है. वहीं फास्टैग में मिनिमम बैलेंस रखने की अनिवार्यता कार, जीप या वैन के लिए खत्म कर दी गई है. वहीं दीदारगंज टोल प्लाजा पर फास्टैग खरीदने के बाद कार चालक मो. इस्लाम खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कैशलेस होने से अब टोल प्लाजा पर जाम से निजात मिलेगी.
फास्टैग संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्रालय ने पहले से ही अधिसूचना जारी कर दी है. जिसका उद्देश्य डिजिटल मोड को बढ़ावा देना और वेटिंग टाइम को कम करना है. जिससे वाहनों को जाम से निजात मिलेगी. इससे पहले एक जनवरी 2021 से फास्टैग अनिवार्य करने की घोषणा केंद्र सरकार ने की थी फिर बाद में राहत देते हुए 16 फरवरी से लागू करने का निर्देश दिया गया था.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट