भोजपुरी: बेहद खूबसूरत नजर आने वाली मोनालिसा का रियल नेम अंतरा बिस्वास है. जब उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था तब उनका यह नामकरण उनके अंकल ने किया था. जिसके बाद से वह मोनालिसा के नाम से प्रख्यात हुई. उन्होंने न सिर्फ भोजपुरी फिल्मों में नाम कमाया है बल्कि हिंदी सिनेमा में भी उनकी अच्छी पकड़ है. भोजपुरी,हिंदी समेत तमिल, तेलगू, मलयालम, उड़िया और कन्नड़ भाषाओं में भी उन्होंने काम किया है. उनकी अदाकारी और खूबसूरती उनके फैंस बेहद ही पसंद करते है. इन दिनों वह भोजपुरी फिल्मों में कम हिन्दी सीरियल में ज्यादा नजर आ रही हैं. कभी क्यूट तो कभी डायन तक का रोल कर उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. टीवी शो ‘नजर’ में नेगेटिव ‘डायन’ का रोल प्ले कर मोनालिसा ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
अंतरा बिस्वास से मोनालिसा बनने का उनका सफर आसान नहीं था. जब वह 15 वर्ष की थी तब उनके पिता को बिजनेस में काफी नुकसान हुआ था. बिजनेस में नुकसान का असर उनके परिवार पर भी पड़ने लगा. इस वक़्त अंतरा बिस्वास आगे आई और अपने परिवार के साथ खड़ी हुई. अपने पिता की मदद के लिए उन्होंने होटल में रिसेप्शनिस्ट का जॉब किया. यहां पर उन्हें सैलरी के तौर पर 120 रुपये मिलते थे. इस दौरान एक बंगाली डायरेक्टर की नजर उनपर पड़ी और फिर उन्होंने उनको फिल्मों में मौका दिया. फिर क्या था धीरे-धीरे उनकी कड़ी मेहनत के बाद आज वह सफलता के उस मुकाम पर हैं, जहां एक आम लड़की पहुंचने का ख्वाहिश रखती है. अंतरा बिस्वास से मोनालिसा बनने का उनका यह सफर बेहद ही प्रेरणादायक है.
-अनामिका की रिपोर्ट