रांची : प्रसिद्ध योग शिक्षिका राफिया नाज अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुई. भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुए मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने राफिया नाज को पार्टी का पट्टा एवं माला पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर राफिया के कई समर्थकों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राफिया नाज ने भारत की सांस्कृतिक धरोहर योग को देश विदेश में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है.
उन्होंने कहा कि नाज ने झारखंड के नाम रौशन करते हुए कई तरह के पुरस्कार से नवाजा ही गया.योग गुरु बाबा रामदेव ने कई मंचो से राफिया को सम्मानित भी कर चुके है. उन्होंने कहा कि योग धर्म आधारित न मानते हुए यह देश की सांस्कृतिक विरासत के आधार पर देश को जोड़ता है. उन्होंने कहा कि राफिया नाज एक होनहार योग शिक्षिका है. इन्होंने देश-विदेश में योग के माध्यम से राज्य का मान बढ़ाया है.उन्होंने समाज सेवा करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि राफिया नाज एक समाज सेविका के रूप में भी समाज मे अपनी एक पहचान बना चुकी है.
भाजपा में शामिल हुई योग शिक्षिका राफिया नाज ने कहा कि भाजपा की नीतियों, विचारधारा एवं पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यो से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई हूं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक पर ऐतिहासिक निर्णय देकर मुस्लिम महिलाओं को हक़ दिलाने का काम किया, वह सराहनीय है. नाज ने कहा कि मोदी जी ने योग को विश्व पटल पर पहचान दिलाया है.
उन्होंने कहा कि योग शिविर लगाकर प्रदेश के प्रत्येक जिले, प्रखंड एवं सुदूर ग्रामीण इलाकों में योग शिविर लगाकर योग का प्रचार प्रसार करूंगी. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में एवं अनाथ बच्चो के लिए कार्य करना मेरी प्राथमिकता होगी. इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात, मीडिया सह प्रभारी योगेंद प्रताप सिंह, संजय जायसवाल, तारिक इमरान, जावेद आलम, मो. शाहिद, परवेज आलम, मो. सन्नी, मो. शकील, मो. गुड्डू, मो. शाहबाज, मो. कल्लू, मो. शमशाद और मंजिता कौर सहित कई उपस्थित थे.
गौरी रानी की रिपोर्ट