द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में शामिल वाम दलों के नेताओं ने पटना में संवाददाताओं से बातचीत की. इस क्रम में सीपीएम के सीनियर नेता सीताराम येचुरी के दिए एक बयान से नया बखेड़ा खड़ा हो सकता है. येचुरी ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं की लगातार हो रही हत्या के सवाल पर कहा कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का जन्म ही अपने विरोधियों की हत्या करवाने के लिए हुआ है. जिस तरह की तस्वीर लगातार बंगाल में देखने को मिल रही है उससे सवाल तो उठेंगे ही. हालांकि सीताराम येचुरी ने यह भी कहा कि वैसे भाजपा भी कोई दूध की धुली हुई नहीं है.
सीपीआई नेता डी राजा इसी प्रेस वार्ता में चुनाव प्रचार के दौरान एक मंच पर तेजस्वी यादव और कन्हैया कुमार के नहीं आने के सवाल पर कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है. हम लोग अपने अपने काम में जुटे हुए हैं और सभी अपनी-अपनी जगह पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हम लोगों का मकसद इस सरकार को हटाना है और हम उस लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं.
इसी प्रेस वार्ता में सीताराम येचुरी ने आगे कहा कि बिहार की जनता ने फैसला कर चुकी है कि वर्तमान सरकार को बदलना है. इसकी तस्वीर पहले चरण में सामने आयी है और आगे के दोनों चरणों में भी आएगी. पिछला जनादेश भी बीजेपी के खिलाफ था, लेकिन उस जनादेश के साथ गद्दारी हुई.
येचुरी ने कहा कि मोदी सरकार ने कहा था हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे वो मिली नहीं. इस कोरोना काल में लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं. बाहर से आए मजदूरों के लिए तय हुआ था कि मजदूरों को 200 दिन रोजगार देंगे लेकिन वो भी नहीं हो रहा. मोदी सरकार ने श्रम कानून को रद्द कर दिया. आज प्रवासी मजदूर के लिए कोई अधिकार नहीं है.
कोविड-19 की वैक्सिंन मुफ्त बांटनेवाले भाजपा के बयान पर सीताराम येचुरी ने तंज कसते हुए कहा कि यह किसी की महेरबानी नहीं है यह करना है और हर सरकार करती है. लेकिन यह दुर्भाग्य है इसपर वो वोट हासिल करना चाहते हैं. यह पहली बार है जब एनडीए के लोग इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. दरअसल, ये बुधवार की वोटिंग से घबराए हुए हैं.