पटना ब्यूरो
पटना: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की चेन तोड़ने के लिए व लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को राजधानी के डाकबंगला चौराहा पर मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा यमराज का बुलावा नामक एक लघु नाटिका का मंचन किया गया।
नाटक में कलाकार को कोरोना एवं यमराज तथा चित्रगुप्त बनाकर कोरोना से बचने तथा महामारी से बचने के बारे में मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से बताया गया कि अगर आप लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते है तो कोरोना के साथ यमराज भी सड़क पर घूम रहे हैं तथा चित्रगुप्त आपके मौत का फरमान बनाने में देर नही करेंगे। ऐसे में यमराज बने व्यक्ति ने लोगों को नाटक के माध्यम से मैसेज दिया कि वह घर में ही रहें, अच्छे से रहे, सुरक्षित रहे तथा मास्क के उपयोग के साथ-साथ सेनेटाईजर का भी उपयोग करे।