पटना: महानायक अमिताभ बच्चन को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. कोरोना पॉजिटिव अभिनेता इस वक़्त अस्पताल में भर्ती हैं. उके साथ बेटा अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय और पोती अराध्या भी कोरोना संक्रमित है. इस खबर की वजह से उनके फैन्स और चाहने वालों में बेचैनी है. पटना में बच्चन परिवार के समर्थकों ने उनकी अच्छी सेहत और जल्द से ठीक होने को लेकर पूजा अर्चना की. इस दौरान अमिताभ के फैन्स ने हवन कर भगवान से प्रार्थना की और कहा कि हम भगवान से ये दुआ करते हैं कि बिग बी समंत परिवार जल्द से जल्द स्वस्थ हों और कोरोना के ऊपर जीत हासिल कर फिर से लोगों के बीच उसी अंदाज में पहुंचें जिसके लिए वे जाने जाते हैं. अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके घर के अन्य सदस्यों की भी जांच कराई गई है. वहीं, मुंबई महानगरपालिका ने अमिताभ के संक्रमित होने के बाद उनके घर को सैनेटाइज किया गया है.