PATNA: आज विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के गुरुदेव पारा मेडिकल कॉलेज में फ्री मेडिकल कैंप और फिजियोथेरेपी कैंप का उद्घाटन किया गया।
जिसमें आम लोगों की रूटीन चेकअप के साथ सात फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा उनके पुराने मांसपेशियों हड्डियों के दर्द को भी तमाम उपकरणों का इस्तेमाल कर दूर करने की कोशिश की गई।
इस मौके पर संस्थान के तमाम शिक्षकों और विद्यार्थियों ने लोगों का इलाज किया। लोगों के पुराने दर्द को जड़ से खत्म करने की शुरुआत की गई।
इसको लेकर मरीजों ने भी कहा कि फिजियोथैरेपी के जरिए इलाज करवा कर हमें काफी अच्छा लगा है। हम अपने आसपास के लोगों को भी सलाह देंगे कि वह भी आए और अपना इलाज यहां जरूर करवाएं।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
