PATNA CITY: आज विश्व कैंसर दिवस है । इस मौके पर पटना सिटी के अगम कुआँ स्थित एनएमसीएच में जन जागरूकता अभियानं चलाया गया। जहाँ महिलाओ के सर्वाइकल कैंसर और स्तन कैंसर के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया।
इसके साथ ही कैंसर रोग पर कई सुझाव भी दिए गए। वही सैकड़ों महिलाओ की जांच की गई। जिसमे 15% संभावित मरीज की जांच फिर से की जा रही है। इस मौके पर सभी महिलाओ को कैंसर से बचाव के लिए “गार्डशील” टीका लगाने की अपील की गई। साथ ही कैंसर के लक्षण दिखते ही चिकित्सकों से संपर्क करने और उसका तत्काल उपचार करने की सलाह दी गई। इसको लेकर महिलाए उत्सुक नजर आई। वही चिकित्सकों का कहना था की महिलाओ में खास कर स्तन और सर्वाइकल कैंसर का खतरा बना रहता है।
ऐसे में महिलाओ को जागरूक रहना चाहिए और रोग के लक्षण नजर आते ही उसका तत्काल उपचार करना चाहिए ताकि फास्ट स्टेज में उपचार होने से कैंसर से बचा जा सके। वही चिकित्सकों ने महिलाओ को स्तन का दूध बच्चे को पिलाने की सुझाव दिया। ऐसा करने से स्तन कैंसर की बीमारी से बचा जा सकता है।
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रो० डॉक्टर बिना कुमारी सिन्हा ( चिकित्सक NMCH प्रस्तुति विभाग) एवं डॉक्टर अनीता सिन्हा ( महिला रोग चिकित्सक) ने महिलाओं के जागरूकता संबंधी सुझाव दिए। आकंड़ों की माने तो देश में कैंसर से मरने वाले लोगों की तादात इतनी है। स्वास्थ्य और राज्य मंत्री डा. भारती पंवार ने संसद में जानकारी दी कि भारत में 2022 में कैंसर के मामलों की अनुमानित संख्या 14 लाख 61हजार 427 थी। वहीं 2018 से 2022 के दौरान कैंसर से 8 लाख 08 हजार 558 की मौत हो गई। यह तीनों रिपोर्ट बताती हैं कि भारत में कैंसर के मामले चिंताजनक तरीके से बढ़ रहे हैं।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट