रांची : राज्य के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानन्द भोक्ता से सिमडेगा विधायक भूषण वाला शुक्रवार को नेपाल हाउस झारखंड मंत्रालय में औपचारिक मुलाकात किया. जिले के कामगारों को जिले में ही रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है. विधायक ने मंत्री से कहा है कि बाहर फंसे जिले के हजारों प्रवासी मजदूर लगातार घर वापसी कर रहे हैं. यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में मजदूर जिला वापस लौटे हैं.
उन्होंने कहा कि मजदूर जागरूकता के अभाव में श्रम, प्रशिक्षण एवं नियोजन विभाग मे निबंधन कराए बिना ही बाहर चले जाते है. आज भी बहुत से मजदूरों को विभाग द्वारा मिलने वाले योजना की जानकारी नहीं है. जिसके कारण ये मजदूर योजना का लाभ उठाने से वंचित रह जाते हैं. विधायक ने विभाग द्वारा शिविर लगाकर मजदूरों का निबंधन कराते हुए योजना का लाभ दिलाने के लिए पहल करने की अपील की.
साथ ही जिले में लौटे सभी कामगारों को जिले में नियोजित कर झारखंड को समृद्ध बनाने की दिशा में पहल करने की भी मांग की. जिसपर मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि श्रमिकों की सारी समस्याएं खत्म करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है. प्रवासी श्रमिकों को अपने राज्य के गृह जिले में रोजगार उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए सारे प्रवासी श्रमिकों का निबंधन होना जरूरी है. श्रमिकों का पलायन रोकना है और यहीं पर रोजगार उपलब्ध कराना है. गठबंधन सरकार की पहली प्राथमिकता है कि सभी को रोजगार से जोड़ा जाए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बेहतर काम झारखंड सरकार कर रही है.
सन्नी शरद की रिपोर्ट