राकेश शर्मा, बोकारो
बोकारो: बेंगलुरु से श्रमिक स्पेशल ट्रेन झारखण्ड के लगभग सभी जिलों के 1470 कामगारों और विद्यार्थियों को लेकर बुधवार सुबह 8:45 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंची। प्लेटफॉर्म पर रुकते ही यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। लॉक डाउन की लंबी अवधि में बेंगलुरू में फंसे कामगार और विद्यार्थियों ने बोकारो पहुंचने पर केन्द्र और सरकार का आभार जताया। सभी यात्रियों का थर्मल स्क्रीनिंग के बाद जलपान और खाना पानी का पैकेट देकर उन्हें उनके गृह जिला भेज दिया गया।
एसडीओ, चास शशि प्रकाश सिंह ने बताया, श्रमिक स्पेशल ट्रेन से झारखंड के लगभग सभी जिलों के कामगार, विद्यार्थी और पेशेंट बोकारो पहुंचे हैं। स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया के बाद प्रशासन द्वारा उनके नाश्ता, खाना की भी व्यवस्था की गई है। सभी को बस के माध्यम से उनके गृह जिला भेजा जा रहा है। बेंगलुरु से बोकारो पहुंचे, यात्रियों ने अपने गृह प्रदेश पहुंचने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बताया, लॉक डाउन की अवधि में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उन्हें विश्वास नहीं हो पा रहा है कि वे अपने प्रदेश पहुंच गए हैं। सभी ने केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया।