बोकारो : तेलंगाना के नागलपल्ली से 1058 प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार की देर रात बोकारो स्टेशन पहुंची. स्पेशल ट्रेन से बोकारो पहुंचने पर प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों के लिए की गई व्यवस्था का बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार एवं गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा तथा पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा स्टेशन परिसर में घूम-घूम कर पल-पल का जायजा लेते रहे. यात्री ट्रेन से उतरने से लेकर बस में बैठने तक पूरी प्रक्रिया पर दोनों आला अधिकारियों ने नजर बनाए हुए थे.
लंबी लॉकडाउन के कारण तेलंगाना में फंसे झारखंड के पन्द्रह जिलों के 1058 श्रमिकों की गृह प्रदेश वापसी की खुशी उनके चेहरों पर झलक रही थी. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बोकारो पहुंचे, गिरिडीह के 765, हजारीबाग के 3, देवघर के 138, धनबाद 26, गोडा 3, दुमका 2, गढ़वा 7, जामताड़ा 20, कोडरमा 2, लातेहार 14, पाकुड़ 5, पलामू 8, रामगढ़ 10, साहेबगंज 2 और बोकारो के 53 मजदूर शामिल हैं. सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सभी मजदूरों को उतारा गया. सभी को उनके जिले बसों व छोटी गाड़ियों से भेजा गया.

बोकारो डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि आने वाले लोगों को सरल तरीके से उन्हें गंतव्य स्थान पहुंचाया जा रहा है. वहीं गिरीडीह के डीसी राहुल कुमार ने कहा कि गिरीडीह के आनेवाले मजदूरों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी व्यवस्था की गई हैं, गिरीडीह जाने के बाद उन्हें प्रखंडवार अलग कर बसों से घर तक पहुचाया जाएगा. वहीं एसपी चंदन कुमार झा ने कहा कि आनेवाले लोग काफी अनुशासित हैं, हमें कम परेशानी होती हैं, वे प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग होम कवरेन्टीन रहेंगें.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट