बोकारो : मजदूर दिवस के अवसर पर सरकार ने झारखंड के मजदूरों को बड़ी सौगात दी है. बोकारो जिले के कई प्रखंडों के कुल 102 मजदूर बोकारो जिले के पेटरवार पहुंचे जहां उन्हें प्रशासन ने उन मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच कराई, जिसके बाद खाद्य सामग्री देकर उन्हें बस से अपने अपने घर भेजवायी. ये सभी मजदूर तेलंगाना से विशेष ट्रेन पर सवार होकर रांची के हटिया पहुंचे जहां से चार बसों में एसओपी का पालन कर उन्हें बोकारो जिला सीमा क्षेत्र अहले सुबह पेटरवार लाया गया.
सभी मजदूर 38 दिनों के लॉकडाउन में तेलंगाना में फंसे रहे, इसके बाद सरकार के पहल पर उन्हें बोकारो लाया गया. मजदूर अपने गांव पहुंच कर काफी खुश हैं. मजदूरों की आगवानी बेरमो एसडीओ नीतीश कुमार सिंह ने सहित पेटरवार बीडीओ इंदर कुमार, सीओ प्रणव अम्बष्ठ ने किया. एसडीएम ने कहा कि इन मजदूरों को होम क्वारंटीन का निर्देश दिया गया है. प्रशासन इनकी निगरानी करेगी.
तेलंगाना से लौटे प्रवासी मजदूरों ने कहा कि ये 38 दिनों का लॉकडाउन ने हमारी उम्मीद ही तोड़ दी थी कि हम सही सलामत अपने घर को पहुंचेगें लेकिन ऊपर वाले और सरकार ने हमारी सुन ली. आज हम घर पहुंच गए हैं ये बोलते हुए कई मजदूरों की आंखे डबडबा और आवाज़ भरभरा गई. इनके भरभाई आवाज़ और डबडबाई आंखों में 38 दिनों के लॉकडाउन के संघर्ष के साथ दर्द साफ झलक रहा था.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट