PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां भारी संख्या में जदयू कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय के बाहर एकजुट हो गए हैं. इसके साथ ही वे खूब नारे लगाने के साथ ही धरने पर बैठ गए हैं. इन सभी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, हमने जीत किसी और को दिलाई थी लेकिन नाम गलत प्रकाशित हो गया है. कहा कि, बक्सर जिला से अशोक सिंह को हम लोगों ने जीत दिलाई थी लेकिन आधिकारिक रूप से राज कुमार शर्मा का नाम सामने आया है. जिसके कारण आज धरना देना पड़ रहा है.
बता दें कि, महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में अब तक कई सारे चुनाव हुए हैं. लेकिन, उसमें अब धांधली की बात सामने आ गई है. वहीं, धरने पर मौजूद जदयू के कार्यकर्ता का कहना है कि, बक्सर में जिलाध्यक्ष का चुनाव किया गया था. जिसमें सर्वसम्मत्ति से जिलाध्यक्ष के लिए अशोक सिंह का नाम फाइनल हुआ था लेकिन प्रदेश कार्यालय से जो सूची जारी की गई उस सूची में राज कुमार शर्मा का नाम दिया गया.
कहा कि, जिनका पार्टी से कोई लगाव नहीं है उनका नाम सूची में डाला गया है. इसी के संबंध में आज धरना दे रहे हैं. साथ ही कहा कि, जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता है तब तक धरना पर ही रहेंगे. जरुरत पड़ी तो मुख्यमंत्री के आवास पर भी जायेंगे. बता दें कि, इस दौरान जदयू के कार्यकर्ता भारी गुस्से में दिखे. अब देखने वाली बात होगी कि इनकी मांग को आखिर कब तक पूरा किया जाता है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट