PATNA – महागठबंधन आज अपनी सेना के साथ महंगाई और भ्रष्टाचार के विरोध में पटना की सड़को पर उतरे है। पटना के सगुना मोड़ से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकला गया है । इसके लिए बेरोजगारी रथ पर तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव सवार होकर सगुना मोड़ के लिए निकले । बता दें कि यह मार्च सगुना मोड़ से बेली रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा और फिर गांधी मैदान के जेपी प्रतिमा के पास तक पहुंचेगा। इसके बाद समाहरणालय में प्रदर्शन किया जाएगा।
आज बिहार के हर जिला में यह कार्यक्रम किया जा रहा है लेकिन पटना में प्रतिरोध मार्च की तैयारी व्यापक स्तर पर की गई है। राजद के साथ कांग्रेस और सपा पार्टी के लोग भी मार्च के लिए सड़क पर उतरे है।
बताया जाता है की रविवार का दिन चुना गया ताकि लोगों को परेशानी न हो। इसके लिए पटना में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगाए गए हैं। प्रतिरोध में कई लोगो ने गले में सब्जी का माला पहन रखा है तो कुछ लोग माथे पर सिलिंडर लेकर चल है। कार्यकर्त्ता ये नारा भी लगाते हुए दिख रहे थे की नरेंद्र मोदी अस्त नीतीश कुमार मस्त है। महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर उनका कहना है नीतीश कुमार धृतराष्ट्र बने हुए हैं। वही कुछ कार्यकर्ताओं ने कहा नल लग रहा है, आज जल नही मिला रहा है।
पटना से अलोक कुमार की रिपोर्ट