गढ़वा : झारखंड में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की नाराजगी अब खुल कर सामने आने लगी है. कार्यकर्ता इसके लिए मंत्रियों को जिम्मेदार ठहरा और वे अब सीधे मंत्रियों के सामने अपनी नराजगी जाहिर कर रहे हैं. गढ़वा में इसी नाराजगी का शिकार कृषि मंत्री बादल पत्रलेख हुए. प्रदेश प्रभारी के आदेश के बाद जिला भ्रमण के लिए निकले बादल पत्रलेख को कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर आपमें नैतिकता बची है तो कांग्रेस पर ध्यान दीजिए. पार्टी को खड़ा कीजिए. नहीं तो इस पद पर रहने का आपका कोई अधिकार नहीं हैं. आप आते हैं और मीटिंग कर अलग से जेएमएम कोटे के मंत्रियों के साथ गुफ्तगू करे चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जेएमएम के साथ गठबंधन हुआ है विलय नहीं.
मंत्री के निजी कार्यों में व्यस्त हैं अधिकारी
मंत्री मिथिलेश ठाकुर का नाम लिए गढ़वा के पूर्व जिला अध्यक्ष आशिक अंसारी ने कहा कि गढ़वा के हर विभाग के अधिकारी मंत्री के निजी काम में व्यवस्त हैं. बालू से लेकर हर सरकारी कार्य में मनमानी चल रहा है लेकिन इसे रोकने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि इस मनमानी के खिलाफ रोक लगाना जरूरी है.
गौरी रानी की रिपोर्ट