Bhagalpur:
भागलपुर 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश भर में उत्साह देखा जा रहा है। क्या बच्चे ? क्या बरे ? क्या महिलाएं ? सभी जश्न मना रहे हैं क्योंकि 500 वर्षों की इंतजार के बाद प्रभु राम अपने घर में पधार रहे हैं । भागलपुर में इसको लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है, शहर के एक रेस्टोरेंट में भाजपा, लोजपा व अन्य संगठन की 100 से अधिक महिलाएं एकत्रित हुई है और सियाराम नाम की मेहंदी अपने हाथ पर लगाकर उत्साह जाहिर कर रही है साथ ही पारंपरिक भजनों को गा रही हैं और उसपर झूम रही हैं। महिलाओं का कहना है बेसब्री से इस पल का इंतज़ार था हम सबने प्रभु राम व माता सीता के नाम की मेहन्दी लगाई हैं। 22 जनवरी को राम लला आएंगे और इस अवसर पर जश्न न हो ऐसा हो नहीं सकता है।