द एचडी न्यूज डेस्क : 17वीं विधानसभा के पहले सत्र के लिए विधानमंडल परिसर पहुंचे विपक्षी सदस्यों ने सदन के अंदर जाने से पहले ही दरवाजे पर हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. विरोधी दल के सदस्य सदन के गेट पर गुलनाज को इंसाफ दो के नारे लगाने लगे. कांग्रेस विधायक हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन करते दिखे.
इसी को लेकर राजधानी पटना में आज महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पटना में भारी संख्या में माले और महिला संगठनों ने हाथों में तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार महिलाओं के दिन तक हमले हो रहे हैं. महिलाओं को जिंदा जलाया जा रहा है. सरकार प्रशासन इस तरफ से तमाम मामले पर कोई कठोर कार्रवाई करने में विफल रही है.
पिछले दिनों वैशाली में एक लड़की को जिंदा जला दिया गया. भागलपुर और दरभंगा सहित राज्य में तमाम लगातार हमले जारी है. महिलाओं पर बर्बरता हमले हो रहे हैं. उनके परिवार को न्याय देने की मांग को लेकर राज्य में सभी महिलाओं संगठन नागरिक संगठनों ने आज कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बिहार महिलाओं के प्रति अपराध में सबसे ज्यादा हिंसक राज्य हो गया है. राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं. वैशाली में जो लाश को जिंदा जला दिया गया.
भागलपुर और दरभंगा में महिला के साथ घटना हुई दुख है. इन घटनाओं पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. नीतीश और बीजेपी सरकार में महिलाओं पर चौतरफा हमले हो रहे हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर धोखा दे रही है बलात्कारियों की सरकार.
आपको बता दें कि गुलनाज पर 30 अक्टूबर की देर शाम गांव के ही तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया था. घायल गुलनाज को हाजीपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां नगर थाना के एक पुलिस अधिकारी ने उनका बयान लिया था. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए दूसरे दिन गुलनाज को पटना के PMCH में एडमिट कराया गया. इस घटना के बाद गुलनाज का आपबीती बताते हुए वीडियो सामने आया था. फिर दो नवंबर को स्थानीय चंदपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया. 14 नवंबर की रात गुलनाज की PMCH में मौत हो गई थी. गुलनाज हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है दो की तलाश जारी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट