PATNA : खबर राजधानी पटना से हैं। एक फिर बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर महिलाओं द्वारा चेतावनी मार्च निकाला गया। पिछले दिनों लगातार शराबबंदी को लेकर पटना और कई जिलों में पुलिस छापामारी कर रही है। जिसके बाद से ही शराब माफियाओं के एक से एक अड्डे का पता चला और उसे ध्वस्त भी किया गया। जिसके बाद से ही पुलिस तो एक्टिव है ही ,पर महिलाएँ भी एक्टिव हो गई है।
आपको बता दें कि आज पटना के गांधी मैदान से सैकड़ों महिलाओं ने शराबबंदी के समर्थन में चेतावनी मार्च निकाला। और माफियाओं को चेतावनी दी, कि शराब तस्करी पर अंकुश लगाए।इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से भी माँग कि शराब माफियाओं पर नकेल कसी जाए.महिलाओं ने कहा शराब बंदी है, लेकिन शराब खुलेआम बिक रहा है। और पहले से दुगुना और दोगुने दाम पर भी बिक रहा है।
चेतावनी मार्च पर पहुंची महिलाओं ने कहा कि,शराब घर-घर में मिल रहा है।लेकिन शराबबंदी को सफल बनाने के लिए हमलोग सड़कों पर उतरे है।लेकिन लगातार शराब माफियाओं के कारण बिहार में शराब की बिक्री और तस्करी खुलेआम हो रही है। लोग अभी भी निडर हो के शराब पी रहे है .हालांकि सरकार और जिला प्रशासन बार-बार यह दावे करता है कि शराबबंदी सफल है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट