PATNA : बिहार में महिलाएं अब हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और खूब नाम कमा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से भी महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मौका दिया जा रहा है और जितने भी चैलेंज मिल रहे हैं, उन्हें वे बखूबी पूरा कर रही है. कुछ ऐसा ही एक बार फिर कर दिखाया है महिला पुलिस ने. दरअसल, मामला हाजीपुर का है जहां बहादुर महिला सिपाहियों ने बैंक को लूटेरों से बचाया। इतना ही नहीं उन अपराधियों को महिला सिपाहियों ने खदेड़ दिया.
दरअसल, मामला यह है कि सदर थाना के सेंदुआरी स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक को लूटने के लिए बाइक सवार कुछ अपराधी पहुंचे थे. अपराधी के पहुंचते ही बैंक में हड़कंप मच गया. लेकिन, इस दौरान महिला सिपाहियों ने अपना ढाढ़स बनाए रखा और उनसे लड़ने के लिए कूद पड़ीं. इस दौरान पहले तो लूटेरे ने महिला सिपाही पर ही पिस्टल तान दी और उससे रायफल लूटने का प्रयास किया.
बस इतने में ही मौके पर मौजूद दूसरी महिला सिपाही ने फायरिंग पोजिशन लिया और लूटेरों को खदेड़ दिया. इस दौरान सभी बदमाश दुबक कर अपनी जान बचा कर भागे. वहीं, इस पूरे घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है. वहीं, इस मामले के बाद दोनों महिला पुलिसकर्मियों के तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. हर तरफ दोनों महिला पुलिसकर्मियों की चर्चाएं हो रही है. खबर यह भी है कि, इस बहादुरी के लिए वैशाली एसपी ने दोनों महिला पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा कर दी है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट