पटना : देशभर में आज विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन दुर्गा मां की विदाई से पहले बंगाली महिलाओं सिंदूर खेलती हैं, झूमती हैं, नाचती हैं उसके बाद मां की विदाई करती है. वहीं राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित बंगाली अखाड़े में आज दुर्गा मां की विदाई से पहले बंगाली महिलाओं ने सिंदूर खेली. पूरे हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक पोशाक में सबसे पहले महिलाओं ने माँ को सिंदूर अर्पित किया. उनको मिठाई खिलाई और उसके बाद एक दूसरे के साथ सिंदूर खेली और डाक पे खूब नृत्य भी किया.
नवयुवती से वृद्ध महिलाएं सभी ने पूरे पारंपरिक तरीके से माँ की विदाई से पहले सिंदूर खेला. वहीं महिलाओं ने कहा कि आज के दिन विदाई के समय दुर्गा माँ बेटी हो जाती है और हमलोग माँ की तरह उनको सिंदूर लगा कर खोइछा भर कर माँ की विदाई करते हैं.
वही उन्होंने कहा कि माँ के जाने से पहले हमने माँ से सुख शांति मांगा है और सभी का पूरा परिवार अच्छे से रहे और हम चाहते हैं कि मां आशीर्वाद दे और पूरे देश से दुनिया से जो कोरोना महामारी है वह दूर चली जाए.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट