नई दिल्ली : हर व्यक्ति की यह चाहत होती है कि उसका अपना सपने का घर हो. इसके लिए लोग होम लोन का सहरा लेते हैं. आज कल लगभग साकरे बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन होम लोन का लाभ लोगों को देते हैं. होम लोन के जरिए घर खरीदना आसान और सस्ता हो जाता है. ऐसे में कई बार देखा गया है कि दो लोग लोन मिलकर लेते हैं. इसे ज्वाइंट होम लोन कहा जाता है. ऐसा लोन आप अपनी बहन या पत्नी आदि के साथ भी मिलकर ले सकते हैं. अगर एक व्यक्ति होम लोन लेने का सक्षम नहीं है तो दो लोग मिलकर लोन ले सकते हैं. इस तरह के लोन को ज्वाइंट होम लोन कहते हैं.
महिलाओं को मिलते हैं कई लाभ
अगर होम लोन में कोई एक भी महिला एप्लीकेंट हैं तो उसे कई तरह के लाभ मिलते हैं. इसमें सबसे प्रमुख है कम ब्याज दर. महिलाओं को सामान्य ब्याजदर से लगभग पांच प्रतिशत की छूट मिलती है.
ज्वाइंट होम लोन के यह हैं फायदे
ज्वाइंट होम लोन से सबसे बड़ा फायदा यह रहता है कि इससे कम क्रेडिट स्कोर के बाद भी आपको दो लोगों के कारण ज्यादा लोन मिल जाता है. इसके साथ ही ज्वाइंट होम लोन के तहत इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है. होम लोन के लेने पर धारा 80 C के तहत आपको टैक्स में छूट मिलती है. दोनों कर्जदाता 2 लाख रुपये और पांच लाख रुपए का लाभ उठा सकते हैं.
वहीं आपको बता दें कि ज्वाइंट होम लोन लेने के कुछ नुकसान भी है. इसके तहत अगर आप सही समय पर लोन की ईएमआई नहीं चुकाते हैं तो आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ता है. इसके साथ ही ज्वाइंट लोन आसानी से मिल तो जाता है लेकिन, यह बैंकों के जोखिमभरा हो सकता है क्योंकि ज्वाइंट लोन को आप लोन गारंटी रूप में नहीं यूज कर सकते हैं.