द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से खबर आ रही है. पटना के दीघा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर साई शिवम स्कूल के उर्मिला कुंज में फर्स्ट फ्लोर में महिला के रूम से ही महिला की बॉडी मिली. इसे परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. महिला की मौत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है. परिवालवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक महिला का नाम पुष्प लाता है जिसकी उम्र 30 बतायी जा रही है. लड़की के परिजनों ने महिला के पति पर आरोप लगाया है.
आपको बता दें कि महिला पुष्प लाता के पति संजीव कुमार उल्टे ही दीघा थाना पहुंच गए. उन्होंने लड़की के परिवारवालों पर आरोप लगा रहे हैं. महिला के पति पहले से ही थाना पहुंचे हुए हैं. मृतक महिला के पति संजीव कुमार पालीगंज के मनरेगा में बैंक पीओ में तैनात थे. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट