द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार का आज दूसरा दिन था. कई फरियादी मुख्यमंत्री से मिलने की आस में कड़ी धूप में बाहर खड़े थे. उन्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं थी क्योंकि उन्होंने ऑनलाइन आवेदन नहीं कराया था. जनता दरबार के बाहर एक महिला फरियादी भी पहुंची थी, जो शास्त्रीनगर थाना प्रभारी पर लापरवाही का आरोप लगा रही थी.
महिला फरियादी नूरजहां ने बताया कि हमारे पड़ोसी सानू खान जो कि पटना में बिजली विभाग में ड्राइवर है उनके और उनके पुत्रों द्वारा लगातार हमारे साथ पांच सालों से जबरन मारपीट किया जा रहा है. महिला फरियादी ने कहा कि हमने जब इसको लेकर शास्त्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई तो थाना प्रभारी ने कहा हम कार्रवाई कर लेंगे लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.
महिला फरियादी के अनुसार पड़ोसी ने एक बार इतनी भयानक मारपीट की कि मेरा आकस्मिक गर्भपात भी हो गया. यह शिकायत भी शास्त्रीनगर थाने को दी गई लेकिन फिर भी थाने ने कोई कार्रवाई नहीं की. एक बार फिर हमारे साथ मारपीट की गई और मारपीट इतने बुरी तरह की गई कि मेरा पुत्र पीएमसीएच में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. मुझे भी बुरी तरह पीटा गया. अभी तक शरीर पर चोटों के निशान हैं. यह घटना हमारे घर के सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है. यह सीसीटीवी फुटेज थाने को भी मुहैया कराया गया है लेकिन थाना कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
महिला फरियादी ने शास्त्रीनगर थाना प्रभारी पर पैसे लेकर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है पुलिस ने आरोपियों से पैसा ले लिए हैं और जो आरोपित है वह दबंग किस्म के हैं और पुलिस उन से डरती है और मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.
विशाल भारद्वाज और संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट