मुंगेर : जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर कोईरी टोला में रविवार की देर शाम पांच धूर जमीन के कारण भसूर व अन्य ने मिलकर 50 वर्षीय महिला सीता देवी की धारदार हथियार से हत्या कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
इधर, पुलिस ने पूछताछ के लिए दो महिला सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि प्रदीप मंडल की पत्नी 50 वर्षीय सीता देवी का झगड़ा उसके भैंसूर व अन्य से जमीन विवाद को लेकर होने लगी. महिला घर पर अकेली थी. इसी दौरान सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट करना प्रारंभ कर दिया. जिसके बाद महिला को घर से बाहर खींच कर धारदार हथियार से काट दिया. गर्दन, सर पर हमला होने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
मृतका के पुत्र संदीप कुमार ने बताया कि जिस समय विवाद हुआ वह घर से बाहर था. हल्ला होने पर पहुंचा तो उसकी मां को उसके चाचा कपिल मंडल, विजय मंडल व अन्य ने मिलकर धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद सभी वहां से फरार हो गए. इसकी सूचना उसने पुलिस को दी और पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.
स्थानीय लोगों की माने तो छोटी सी जगह में सभी लोग रहते थे. एक ही रास्ते का प्रयोग होता था. जिसको लेकर हमेशा विवाद होता रहता था और आज महिला को टांगरी से काट कर हत्या कर दी गई. इधर, पुलिस ने दो महिला सहित कई पुरुषों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में महिला पर धारदार हथियार से हमला किया गया. जिससे उसकी मौत हो गई है.
मो. इम्तयाज खान की रिपोर्ट