मधुबनी जिले के लदनिया प्रखंड के योगिया पदमा के बीच स्थित धौरी नदी में तैर कर पार कर रही एक 48 वर्षीय महिला डूब गई। ग्रमीणों के अनुसार दो महिला घास काटने गई थी। दोनों नदी के उस पार से जब तैरते हुए आ रही थी तो एक महिला बाहर निकल गईं लेकिन एक महिला पानी के तेज बहाव में बह गई।
इसकी सूचना ग्रमीणों ने स्थानीय प्रशासन को दी। स्थानीय प्रशासन के द्वारा उसके बाद एनडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा गया। एनडीआरएफ की टीम खोज करने में जुटी है। ग्रामीणों को कहना हैं यहाँ तटबंध के दोनों बांधो को जोड़ना वाली पुल नही हैं जिसके कारण लोगों को इस तरह के हादसे का शिकार होना पड़ता है।